देसंविवि के गौतम व चित्रा आनलाइन प्रतियोगिता में रहे विजयी
हरिद्वार। संविधान दिवस की 70वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित आनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता में देवसंस्कृति विवि के गौतम अंगिरा ने प्रतियोगिता पक्ष के द्वितीय स्थान तथा विपक्ष में चित्रा कश्यप न तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। गौरतलब हो कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन हेमवती नंदन …
Image
उत्तराखंड में हो ‘आप’ का बहिष्कार, ‘आप’ हमारी हितैषी नहीं हो सकतीः भावना पांडे
देहरादून। समाजसेवी और उद्यमी भावना पांडे ने आह्वान किया है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का जोरदार बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की हितैषी किसी भी हालत में नहीं हो सकती। भावना पांडे ने कहा कि हमने ये राज्य इतने संघर्ष के बाद बनाया है और हम अपने राजनीतिक हितों …
बसपा व भाजपा छो़ड़ कर कांग्रेस में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
हरिद्वार। बड़ी संख्या में लोगों ने बसपा व भाजपा छो़ड़ कर कांग्रेस की सदस्यता लेकर कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा, सुरक्षा व उज्जवल भविष्य बताया। कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में श्री सोमपाल, ईशमपाल, शिवकुमार, सोनुकुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, मोनु कुमार, आशु, धीरज कुमार, अश्वनी, आदाब त्यागी, अंज…
Image
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15529 पहुंची
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 412 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 15529 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 131 मरीज हरिद्वार और 124 मरीज ऊधमसिंह नगर में साम…
Image
राज्य को लगभग 4600 करोड़ रु की अतिरिक्त ऋण सुविधा मिलेगीः सीएस
देहरादून।  हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव ओम प्रकाश के समक्ष हुडको द्वारा संचालित योजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया गया। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने हुडको के अधिकारियों को बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जी.एस.डी.पी. से 2 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण सुविधा प्राप…
आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल, आईएएस अंशुल सिंह को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया
देहरादून। शासन कुछ आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। वरिष्ठ आईएएस मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव ईएपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। जबकि, आलोक शेखर तिवारी को अपर शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस एसए मुरुगेशन को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें यूईएपीयूडीआरपी का परियोजना निद…
अचानक भूस्खलन हो गया-जेसीबी व पोकलैंड खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत
देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चैड़ीकरण कार्य में लगे एक कंपनी के जेसीबी और पोकलैंड मशीन को उनके ऑपरेटर काम से वापस लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान सोमवार तड़के कोडियाला के पास अचानक भूस्खलन हो गया। इस हादसे में यह दोनों मशीनें मय ऑपरेटर नदी की और खाई में गिर गए। हादसे में तीन लोगों की…
ई-मीटिंग प्रणाली से ऊर्जावान युवा सोच को बढ़ावा मिलेगा-मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया। ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर एक स्मार्ट मीटिंग मैनेजमेंट सिस्टम है। जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सचिवालय में होने वाली बैठकों को आईटी के माध्यम से और बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा सकेगा। बैठक में …
कुम्भ मेला-2021 के लिए आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण की जाएः कौशिक
देहरादून। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित सभा कक्ष में कुम्भ मेला-2021 के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में कहा गया कि कुम्भ मेला-2021 के लिए आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाए। बदली हुई परिस्थितियों में विभागों से संशोधित कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। कुम…
Image
 चैंपियन की भाजपा में हुई वापसी, देशराज कर्णवाल को भी मिला क्षमा दान
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन जिन्हें अनुशासनहीनता के मामले में 13 माह पूर्व भाजपा से निष्काशित किया गया था द्वारा माफी माँगने व भविष्य में अनुशासन का पालन करने के लिखित वचन के बाद पुनः भाजपा में वापसी की घोषणा की। उन्होंने विधायक देशराज कर्णव…
 बलात्कारी विधायक महेश नेगी को बीजेपी सरकार बचाने में लगी है: जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस दिनेश
हरिद्वार। दिनेश कुमार जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चौधरी बलजीत सिंह पूर्व कार्य वाहक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने की।  जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आरोपी बलात्कारी विधायक महेश नेगी भाजपा को बीज…
Image
जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश,जमा पानी में डेंगू के लार्वा को किया नष्ट
हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देश पर एमएनए ने नगर निगम के समस्त सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों को सेनेटाइज कराने, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व डंेगू से बचाव हेतु जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसी के अनुपालन में सफाई निरीक्षक विकास छाछर के संयोजन में वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपत…
स्कूलों की फीस माफ करने की मांग को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को मिला प्रतिनिधिमंडल
हरिद्वार। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में सम्मलित होने आए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का देहरादून पहुंचने पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार के सांसद,  केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरिय…
मासिक धर्म एक जैविक प्रक्रिया, ऋषिपंचमी पूजन से रजस्वला दोष निवारण एक भ्रान्तिः स्वामी चिदानन्द सरस्वती ऋषिकेश, आजखबर। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने देशवासियों को ऋषिपंचमी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि हमारे शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी कहा जाता है। आज का दिन हमारे पूज्य ऋषियों को समर्पित है जिन्होंने सृष्टि पर सनातन संस्कृति को जीवंत बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऋषिपंचमी, ऋषियों और महामनीषियों के दिव्य योगदान हेतु मनाया जाता है। हमारी संस्कृति में ऋषियों का स्थान इतना दिव्य और ऊंचा है कि आकाश में सात तारों का एक मंडल नजर आता है, उसे सप्तऋषियों का मंडल कहा जाता है। सप्तऋषि मंडल को भारत के महान सात ऋषियों के नाम केतु, पुलह, पुलस्त्य, अत्रि, अंगिरा, वशिष्ट तथा विश्वामित्र के नाम से जाना जाता है। स्वामी जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृतियों तथा सभ्यताओं में से एक है, अद्भुत है, अलौकिक है। और इसे आज तक सहेजने, उत्कृष्ट और अजर-अमर बनाये रखने में हमारे ऋषियों का अद्भुत योगदान है। वेद विश्व के प्राचीनतम ग्रंथ माने जाते हैं। प्रारंभ से ही भारतीय संस्कृति अत्यंत सशक्त एवं जीवंत रही हैं, जिसमें जीवन के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा आध्यात्मिक प्रवृत्ति का अद्भुत समन्वय है। हमारे ऋषियों ने ‘उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुंबकम’ के दिव्य सूत्र हमें दिये तथा यम, नियम, प्राणायाम, आसन के साथ हमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के मूल मंत्र भी प्रदान किये। स्वामी जी ने कहा कि वैदिक काल से ही भारतीय संस्कृति में महिलाओं को उचित स्थान दिया गया है। वर्तमान समय में भी महिलाओं के प्रति समाज की सोच बदली है और उन्हें सशक्तिकरण की ओर ले जाने के लिये प्रयास भी किये जा रहे है, वहीं दूसरी ओर हमारे समाज में आज भी अनेक ऐसी परम्परायें है जिससे हम जकड़े हुये हंै, उन्हीं में से एक है मासिक धर्म के प्रति फैली भ्रान्तियां। अनेक स्थानों पर उल्लेख मिलता है कि ऋषि पंचमी व्रत करने से मासिक धर्म के दौरान भोजन को छूने से जो पाप नारियों को लगता है उससेे मुक्ति मिलती है। स्त्रियों को मासिक धर्म के दौरान रजस्वला दोष लगता है और ऋषिपंचमी का व्रत करने से वह रजस्वला दोष से मुक्त हो जाती है। जबकि मासिक धर्म एक जैविक प्रक्रिया है जिसका सम्बंध दोष और पाप जैसे शब्दों से नहीं है। हाँ ऋषिपंचमी के दिन अपने ऋषियों द्वारा दिये संस्कारों को हम अपने जीवन में लायें, यही सबसे बड़ा व्रत होगा और ऋषियों को भावाजंलि होगी। आज की युवा पीढ़ी को यह समझना होगा तथा इसके प्रति महिलाओं को भी जागरूक होना होगा। अपनी संस्कृति, पर्व और त्योहारों पर आस्था और श्रद्धा आवश्यक है और यह नितांत निजी विषय भी है, परन्तु जिन परम्पराओं, मिथकों और वर्जनाओं के कारण हमारे देश की 23 प्रतिशत बेटियों को स्कूल छोड़ना पड़ता है उसे जितनी जल्दी हो सके छोड़ देना ही उचित है इसलिये आईये भ्रम में नहीं बल्कि भाव में जिये।
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने देशवासियों को ऋषिपंचमी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि हमारे शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी कहा जाता है। आज का दिन हमारे पूज्य ऋषियों को समर्पित है जिन्होंने सृष्टि पर सनातन संस्कृति को जीवंत बनाये …
राज्य शिक्षा विभाग ने लॉक डाउन में 38.9 करोड़ रु मिड डे मील योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण बंद हुए प्रदेश के 13 जिलों के  सरकारी स्कूलों के प्राइमरी और सेकण्डरी कक्षा के 6 लाख विद्यार्थियों को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्लैगशिप मिड-डे मील योजना अंतरगत पिछले पांच महीनो में लगभग 38.9 करोड़ रुपये डायरेक्ट …
भू-लेख कम्प्यूटर केन्द्रों से कम्प्यूटरीकृत खतोनियां 24 अगस्त से जारी होंगी
देहरादून। समस्त तहसीलों में कम्प्यूटरीकृत खतोनियों की प्रति कोरोना संक्रमण (कोविड-19) प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत जारी किये जाने की कार्यवाही स्थगित गई थी, इस समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा मानक परिचालन कार्यविधि के साथ तहसीलों में स्थित भू-लेख कम्प्यूटर केन्द्रों से कम्प्यूटरीकृत खतोनियां …
एक गिरफ्तार,, महिला से टाइम पूछने के बहाने गले से चेन झपट ली
देहरादून। स्कूटी सवार दो युवकों द्वारा सड़क पर चल रही महिला से टाइम पूछने के बहाने गले से चेन झपट ली। टाइम पूछने पर जब महिला ने अपने मोबाइल से टाइम देखकर युवकों को बताने की कोशिश की उसी दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और दोनों वहां से भागने लगे। लेक…
नाले गिरी गौ-माता को महिला ने पहुंचवाया गौशाला, कराया उपचार
हरिद्वार। आज भी कुछ लोगो में इंसानियत जिन्दा है। जिसका जीता जगता उदाहरण भेल सेक्टर-एक शिव मंदिर के पास उस समय देखने को मिला ,जब गत तीन दिनों से नाले में गिरी पड़ी गौ माता को एक वरिष्ठ महिला ने अपने पुत्र  मिलकर उपचार करा गौशाला पहुंचवाया। जी , हाँ गौ माता की प्राण रक्षा के निमित्त भेल शिवालिक नगर नि…
भावी पीढ़ी को संस्कारित करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांगः शैलदीदी
हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के तत्त्वावधान में आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी का अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आज प्रारंभ हुआ। वेबिनार का शुभारंभ संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने वैदिक कर्मकाण्ड के बीच दीप प्रज्वलन कर शुभांरभ किया। इस अवसर पर अपने संदेश में शैलदीदी ने कहा कि भावी पीढ़ी को संस्कारित करने क…
जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से बूंद बूंद पानी को परेशान जनता -सेठी    
हरिद्वार। शहर के कई इलाकों में रोजाना पानी की किल्लत को परेशान जनता ने महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को हटाए जाने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि रोजाना पानी की किल…