देसंविवि के गौतम व चित्रा आनलाइन प्रतियोगिता में रहे विजयी


हरिद्वार। संविधान दिवस की 70वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित आनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता में देवसंस्कृति विवि के गौतम अंगिरा ने प्रतियोगिता पक्ष के द्वितीय स्थान तथा विपक्ष में चित्रा कश्यप न तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। गौरतलब हो कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा विवि द्वारा की गयी थी। इस प्रतियोगिता में गौतम अंगिरा ने पक्ष में अपनी बात रखते हुए संविधान को सर्वोपरि बताया। तो वहीं चित्रा कश्यप ने संविधान में समय के अनुसार के कुछ संशोधन करने की बात कही। प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में विवि के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा विस्तार कर रहे हैं। विविध कक्षाएँ आनलाइन चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय को प्रतिभा परिष्कार में लगाते हुए विद्यार्थियों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, विजयी हो रहे हैं। प्रसन्नता की बात है। इस अवसर देसंविवि के कुलाधिपति ने कहा कि विवि यहाँ के विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं उन्होंने इस हेतु गौतम व चित्रा को बधाई दी।