बलात्कारी विधायक महेश नेगी को बीजेपी सरकार बचाने में लगी है: जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस दिनेश


हरिद्वार। दिनेश कुमार जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चौधरी बलजीत सिंह पूर्व कार्य वाहक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने की।  जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आरोपी बलात्कारी विधायक महेश नेगी भाजपा को बीजेपी सरकार व श्री  त्रिवेन्द सिंह रावत और उनकी पूरी कैबिनेट बचाने मे लगी हुई हैं। जिसको कांग्रेस पार्टी कभी बरदास्त नहीं करेगी।  इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करके पीड़ित महिला को कांग्रेस पार्टी के द्वारा न्याय दिलाने कार्य किया जायेगा और सरकार को चेताने का कार्य किया जायेगा। चौ0 बलजीत सिंह जी ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि आरोपी बलात्कारी विधायक महेश नेगी के खिलाफ सी.बी.आई.जांच और उनका डी न ए टेस्ट कराया जाये तथा पूर्व में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो धरना प्रदर्शन किया गया उसमें कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस किये जायें। बैठक में श्री रणधीर सिंह , सुशील कुमार,  जुगल किशोर, भारत,  पुनीत पार्षद प्रतिनिधि, मुकेश, मुनेश, नीटु ,कुशलपाल, सुखपाल,शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।