वार्षिक खेल समारोह में बच्चों ने दिखाया दमखम
देहरादून। देहरादून वल्र्ड स्कूल नथुवावाला के वार्षिक खेल समारोह में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। इस अवसर पर छोटे बच्चों के मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए। देहरादून वर्ल्ड स्कूल नथुवावाला के वार्षिक खेल समारोह का शनिवार को ओम प्रकाश खरे और अनिल मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत से उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर रिंग रेस का भी आयोजन हुआ। वहीं कक्षा केजी व एक के बच्चों ने एरोबिक्स का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्किपिंग बॉल, रंग-बिरंगे गुब्बारे फोड़ना, गेदों को एकत्रित करना, पीटी, लेमन व स्पून रेस, रस्सीकूद आदि मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ। इसमें पीजी कक्षा में अयानिका, आहना, रिषभ बिष्ट, नर्सरी में वंश, आनव, आन्या, केजी में रितिक, अंकित, अनुज अव्वल रहे। कक्षा 1 में अदिति, अंकुश, आदित्य कक्षा 2 में नीरज, दिव्यांशु, कार्तिक, राधिका कक्षा 3 में वैष्णवी, अंश, अनीषा, कक्षा 4 में प्रिंस मलिक, प्रिया, शशांक विजेता बने। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक हेमेंद्र सिंह दवाण भी मौजूद रहे।